प्रेरणा मीडिया की यह वेबसाइट कई मायनों में अहम है - सुनील आम्बेकर

प्रेरणा मीडिया की यह वेबसाइट कई मायनों में अहम है - सुनील आम्बेकर

नोएडा।PNI News। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रेरणा मीडिया की वेबसाइट प्रेरणा संवाद का ऑनलाइन लोकार्पण समारोह किया गया। डिजिटल माध्यम से हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ऑनलाइन उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा भवन (नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62) से किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

सुनील आम्बेकर ने बटन दबाकर प्रेरणा संवाद वेबसाइट का लोकार्पण किया। जिसके बाद वेबसाइट की झलक सभी को देखने को मिली। उन्होंने कहा की प्रेरणा मीडिया की यह वेबसाइट कई मायनों में अहम है। साथ ही ये भी कहा कि प्रेरणा मीडिया सदैव समाजहित में पत्रकारिता करती है। यह संस्थान ब्रेकिंग नहीं कनेक्टिंग न्यूज बनाता है।

वर्तमान मीडिया को दिशा देते हुए उन्होंने कहा- कई संस्थान तब तक खराब समाचार को चलाते रहते हैं, तब तक चल रहा है। ऐसे अपवादों को समाप्त करना है, इसीलिए अच्छे समाचार लोगों तक जाना और अच्छी मात्रा में जाने चाहिए।

सुनील आम्बेकर ने कहा देश जब स्वाधीनता के 75 वर्ष मना रहा है। हमारे युवाओं में, देशवासियों में सदैव से अनन्त क्षमताएं थीं। हम किसी देश को लूटकर समृद्ध नहीं बने, न ही किसी यूनिवर्सिटी को जलाकर शिक्षित। हम अपनी सामर्थ्य से उन्नत बने हैं और इस सामर्थ्य, उन्नति को देश के कल्याण में समर्पित कर दिया।

प्रेरणा संवाद वेबसाइट लोकार्पण मंच से सुनील आम्बेकर ने एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने कहा, बलवान बनने के लिए देश में एकता की आवश्यकता है। हिन्दुत्व की बात सोचकर जाति छोड़कर एकजुट हों। एकता के बारे में सोचें, अन्दर की समानता के बारे में सोचें। आज हमारे देश के लिए यह बात करने की जिम्मेदारी है।

वेबसाइट विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेरणा जन सेवा न्यास के अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने की। जबकि प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के अध्यक्ष अणन्ज त्यागी और लवकुश चौहान भी उपस्थित रहे।