ऊषा किरण संस्था ने शिक्षा का महत्व बताकर गांवों में अधिक से अधिक लड़कियों को पढ़ाई से जोड़ने की कोशिश की

ऊषा किरण संस्था ने शिक्षा का महत्व बताकर गांवों में अधिक से अधिक लड़कियों को पढ़ाई से जोड़ने की कोशिश की

नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उषा किरण संस्था ने कुलेसरा गाँव में जाकर ग्रामीण महिलाओं के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया। ऊषा किरण संस्था की संस्थापिका छाया शर्मा ने इन महिलाओं को नारी शक्ति की अनुभूति करा, उन्हें अपने जीवन से जुड़े फैसलों को समझदारी से लेने की प्रेरणा दी ।उन्हें समाज की कुरीतिया जैसे बाल विवाह , घरेलू हिंसा आदि से अवगत कराया। शिक्षा का महत्व बताकर गांवों में अधिक से अधिक लड़कियों को पढ़ाई से जोड़ने की कोशिश करी गई । अशिक्षा और पढ़ाई छोड़ने जैसी समस्या भी महिलाओं के सशक्तिकरण में काफ़ी बड़ी बाधा है । अंत में ग्रामीण महिलाओं को IFBN के सौजन्य राशन कीट भेंट स्वरूप दी गई ।