गुलमोहर में लगा वैक्सीनेशन कैम्प

गुलमोहर में लगा वैक्सीनेशन कैम्प

गाजियाबाद।PNI News। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया गुलोमहर आरडब्ल्यूए व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त सहयोग से लगाये जा रहे इस कैम्प में 18 वर्ष की आयु से अधिक सभी महिला पुरुषों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरडब्ल्यूए कार्यालय में 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लगने वाले निःशुल्क टीकाकरण कैम्प के लिए सोसायटी के सभी परिवारों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सभी परिवारों से उनके ड्राइवर, घर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने कहा कि सोसायटी के प्रत्येक परिवार पूरी तरह से कोरोना से सुरक्षित रहे।

धइसी उद्देश्य से यह कैम्प लगवाया जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग करने पर ही सुरक्षा चक्र मजबूत होगा। जिससे हम महामारी के दौर से उबर सकते हैं।