सलाम नमस्ते में कोविड मुक्त त्योहार पर कार्यशाला का आयोजन

सलाम नमस्ते में कोविड मुक्त त्योहार पर कार्यशाला का आयोजन

नोएडा।PNI News। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने कोविड मुक्त त्योहार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में त्योहार के दौरान छात्रों की सामाजिक एवं सजग भागीदारी चर्चा की गयी। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कोविड मुक्त त्योहार के लिए शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को कोविड मुक्त त्योहार के लिए शपथ दिला कर की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान 100 करोड़ सफल टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर एवं समुदाय के लोगों को आभार व्यक्त किया गया।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में टीकाकरण के दोनो खुराक लेने बाले महिलाओं को शीरो एवं पुरुष वर्गों को हीरो के खिताब से भी सम्मानित किया गया। सलाम नमस्ते ने इस कार्यक्रम का आयोजन समार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में मेगा कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया।