चैलेंजर्स ग्रुप ने मतदाता वाहन लॉन्च कर मनाया 7वां  स्थापना दिवस

चैलेंजर्स ग्रुप ने मतदाता वाहन लॉन्च कर मनाया 7वां  स्थापना दिवस

नोएडा: चैलेंजर्स ग्रुप ने नोएडा स्थित सेक्टर -22 सामुदायिक केंद्र में 7 वर्षों के संघर्ष को एक अनूठी पहल के साथ निशुल्क मतदाता वाहन लॉन्च कर संस्था का 7वां स्थापना दिवस मनाया। जिसका उद्देश्य जिले में मतदान दिवस (26 अप्रैल 2024) पर अपने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान बूथ तक लाने-लेजाने के लिए और देश के जागरूक नागरिक बनने हेतु लोगों को प्रेरित करना है।

चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने वार्षिकोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये सात वर्ष राष्ट्र के उत्थान में समर्पित हुए हैं तो ये खास दिन भी राष्ट्र को समर्पित है इसी सोच के साथ कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्ग शिशपाल ने फीता काटकर निशुल्क मतदाता वाहन का शुभारंभ किया।

इस मुहिम में लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान शत् प्रतिशत बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 8882550556 जारी किया गया है जिससे संपर्क कर लोगों तक निशुल्क मतदान वाहन की सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। इस मौके पर रौशनी, गीतिका, राजू, पिंकू, राजू, रामहरी, पुष्पेंद्र, लालाराम, किशन पाल, माहीपाल आदि लोग मौजूद रहे ।