ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार आंदोलन की आगामी कार्य योजना पर होगी चर्चा

इस बैठक में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) के 200 संगठनों जैसे छात्र संगठन, युवा संगठन, अध्यापक संगठन, महिला संगठन, श्रमिक संगठन, किसान संगठन, व्यापारी संगठन, N.G.O., R.W.A. एवं अन्य संगठनो के 700 प्रतिनिधि हो रहे हैं सम्मिलित।

दिल्ली। देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर समाधान हेतु 23 एवं 24 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय रोजगार सम्मेलन में गठित संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS), की आगामी कार्य योजना के लिए आज सायंकालीन 8:00 बजे पहली बैठक ऑनलाइन आयोजित हो रही है। जिसमें संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) के 200 संगठनों जैसे छात्र संगठन, युवा संगठन, अध्यापक संगठन, महिला संगठन, श्रमिक संगठन, किसान संगठन, व्यापारी संगठन, N.G.O., R.W.A. एवं अन्य संगठनो के 700 प्रतिनिधि हो रहे सम्मिलित होंगे। इस बैठक में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री एवं देश की बात फाउंडेशन के संस्थापक श्री गोपाल राय भी सम्मिलित हो रहे है। इस बैठक में बेरोजगारी के मुद्दे पर परिचर्चा के साथ-साथ देश के सभी राज्यों में 1 मई से 26 जून तक आयोजित किए जा रहे "रोजगार संसद" की कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी साथ ही देशभर में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे विश्वविद्यालय, कॉलेज तथा तहसील व जिला स्तर पर प्रस्तावित रोजगार संवाद यात्रा पर भी पर चर्चा की जाएगी, जिसमें राज्यों के सभी संघर्षरत संगठनों को शामिल किया जाएगा , इस बैठक में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए 16 अगस्त से दिल्ली में बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन "दिल्ली चलो" आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा होगी।