आईएमएस-डीआईए में विजुअल इफेक्ट्स पर हुई कार्यशाला
नोएडा। आईएमएस-डीआईए में विजुअल इफेक्ट्स पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान नवीनतम तकनीकों के माध्यम से छात्रों को मनोरंजन जगत में वीएफएक्स के प्रयोगों के बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीं संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला में आईएमएस-डीआईए की निदेशिका डॉ. अनुराधा मोदक देबनाथ के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।
कार्यशाला की शुरुआत करते हुए अनुराधा मोदक देबनाथ ने नए रोजगार के अवसरों और तकनीकी परिस्थितियों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विजुअल इफेक्ट्स, ग्राफिक्स डिजाइन, और डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन की विशेषज्ञता डिजाइन के छात्रों को आत्मनिर्भर बनाता है। आज की कार्यशाला छात्रों के डिजिटल माध्यमों पर विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए आयोजित किया गया।
वहीं संस्थान परिसर में आज आईएमएस स्कूल ऑफ आईटी की ओर से विश्व प्रसन्नता दिवस पर "माइंडफुल रील्सः फिल्म्स फॉर द सोल" कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन, संस्थान की डीन डॉ. नीलम सक्सेना के साथ संस्थान के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्रों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन आदित्य विड़ला एजुकेशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ।