श्री नीलकंठ मोटर्स में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुआ चोर
गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है आए दिन चोरों के द्वारा किसी ने किसी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन पुलिस किसी भी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में विफल साबित हो रही है बीते गुरुवार की रात में कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ई रिक्शा एजेंसी से अज्ञात चोर ने लाखों के समान के साथ ई रिक्शा चोरी कर फुर्र हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शहबाज कूली निवासी आकाशदीप साहू कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में श्री नीलकंठ मोटर्स का संचालन करते हैं जिसमें ई रिक्शा से संबंधित उपकरण और न्यू ई रिक्शा भी बेचते हैं।

बीते गुरुवार को आकाशदीप प्रतिदिन की तरह एजेंसी को बंद कर अपने घर चले गए सुबह में जब आकर देखा तो उनके एजेंसी के मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ था जिस पर वह अंदर जाकर देखें तो पाया कि एक ई रिक्शा और ई रिक्शा से संबंधित कई सामान भारी संख्या में नहीं है जिस पर उन्होंने एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति रात्रि में एक ई रिक्शा और उससे संबंधित टूल किट एक पेटी मोविल समेत कई अन्य सामानों को ई रिक्शा में लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है इस संबंध में पीड़ित के पिता के द्वारा कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस संबंध में गाजीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना की पीड़ित के पिता के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


