शालिनी सिंह बनी नौएडा सिटीजन फोरम की कार्यकारी अध्यक्ष
नौएडा सिटीजन फोरम द्वारा आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नौएडा के विधायक पंकज सिंह एवं पूर्व सांसद मीरा सिंह की उपस्थिति में फोरम की 52 सदस्यीय नई कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों (कार्यकाल 2026–2028) की औपचारिक घोषणा के साथ एक एग्जीक्यूटिव मीट का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेश कुमार अग्रवाल ने की।

शालिनी सिंह के नाम की नौएडा सिटीजन फोरम के नये कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में घोषणा की गई । यह कार्यक्रम सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने, संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने एवं जनकल्याण के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।
कार्यक्रम में पंकज सिंह, विधायक नौएडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने नौएडा सिटीजन फोरम की सराहना करते हुए कहा कि फोरम ने सदैव शहर के प्रमुख एवं ज्वलंत मुद्दों को जिम्मेदारी के साथ उठाकर उन्हें सामाजिक एवं प्रशासनिक मंचों पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। फोरम द्वारा जनहित से जुड़े विषयों को संबंधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष मजबूती से रखा गया है, जो अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि शिक्षा से जुड़ी समस्याओं, नागरिक सुविधाओं तथा अन्य जनकल्याणकारी विषयों पर उनका समर्थन व सहयोग सदैव नौएडा सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों के साथ है। जन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित कर नौएडा के नागरिकों के लिए नए और सकारात्मक आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने फोरम की नई कार्यकारिणी समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि संगठन इसी प्रकार समाज के प्रति सक्रिय भूमिका निभाते हुए नागरिकों को जागरूक करने और शहर को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने का कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर श्रीमती शालिनी सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने नौएडा सिटीजन फोरम के उद्देश्यों, आगामी कार्ययोजनाओं तथा समाज सेवा के प्रति सामूहिक सहभागिता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके विचारों ने उपस्थित सदस्यों एवं नागरिकों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए नौएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने भी अपने संबोधन में कहा कि मीडिया समाज और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि नौएडा सिटीजन फोरम द्वारा उठाए जा रहे जनहित के मुद्दों को मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर पर समाज, जनप्रतिनिधियों एवं सरकार तक पहुँचाया जा रहा है, इस प्रकार के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों से आम नागरिकों की समस्याओं को मजबूती से उठाने के लिए उचित मंच मिलता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नौएडा मीडिया क्लब भविष्य में भी समाज से जुड़े सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ समर्थन देता रहेगा।
कार्यक्रम का सफल आयोजन फोरम के प्रमुख आयोजकों एवं समन्वयकों के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजक मंडल में प्रशांत त्यागी, विशाल सिंह, इंद्राणी मुखर्जी, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. एन.के. शर्मा, डॉ. एस.पी. जैन, अंकित अरोड़ा, गरिमा त्रिपाठी, राहुल मुंद्रा, चक्रधर मिश्रा, सत्यम पांडेय एवं रश्मि द्विवेदी, विकास कपूर , आनंद जौहरी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
नई कार्यकारिणी के सदस्यों को समाजहित में कार्य करने तथा संगठन के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
आयोजन में बड़ी संख्या में नौएडा के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं फोरम के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम प्रेरणादायी एवं सफल रहा।
कार्यक्रम का समापन संगठन की एकजुटता, सेवा भावना एवं सामाजिक विकास के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ किया गया।


