दो पहिया वाहन चोर - मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार

कब्जे से 1 चोरी की मोटर साईकिल, छिनैती के 3 मोबाईल फोन व 1 अवैध चाकू बरामद।
नोएडा। थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस को 01 वाहन चोर/मोबाईल फोन स्नैचर अभि0 बिलाल पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मन्दिर के पास गाँधी कैम्प झुग्गी श्रीनिवास पुरी दिल्ली को बोटेनिकल गार्डन पार्किंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल यामाहा एमटी-15 रजि0 नं0 यूपी 85 बीएक्स 9253 संम्बन्धित मु0अ0सं0 461/24 थाना से0 08 जिला फरीदाबाद हरियाणा व 03 स्नैच किये हुए मोबाईल फोन जिसमे से एक मोबाईल फोन रेड मी रंग सफेद थाना न्यू फ्रैंडस कॉलोनी दिल्ली से सम्बन्धित तथा एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।