सलाम नमस्ते में करियर एक्सप्रेस की शुरुआत
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में करियर एक्सप्रेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कोठियाल एवं शिक्षक गुलशन सिंह के साथ आईएमएस नोएडा की डीन प्रोफेसर (डॉ.) नीलम सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, विषयों के सही चयन, समय प्रबंधन तथा लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर प्रकाश डाला।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सामुदायिक रेडियो का करियर एक्सप्रेस कार्यक्रम करियर मार्गदर्शन, शिक्षा एवं समुदाय के समग्र विकास पर केंद्रित एक विशेष पहल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को विशेषज्ञों से सीधा संवाद करने, करियर के नए और उभरते अवसरों की जानकारी प्राप्त करने तथा सफल व्यक्तित्वों की प्रेरणादायक कहानियों से सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि करियर एक्सप्रेस में करियर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स एवं वर्तमान ट्रेंड्स, शिक्षा एवं स्कॉलरशिप की जानकारी के साथ युवाओं को प्रेरित करने वाली वास्तविक जीवन की कहानियां तथा के विशेषज्ञों के साथ संवाद को भी शामिल किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अशोक कोठियाल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन करना चाहिए। छात्रों के जीवन में निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। वहीं गुलशन सिंह ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय प्रबंधन, विषयों की गहन समझ और नियमित पुनरावृत्ति पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सही रणनीति और सकारात्मक सोच के साथ छात्र किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
आईएमएस नोएडा की डीन प्रोफेसर (डॉ.) नीलम सक्सेना ने ग्रीन करियर की बढ़ती संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सौर एवं पवन ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण तथा टिकाऊ कृषि जैसे क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रोफेसर सक्सेना ने कहा कि सौर इंजीनियर, एनर्जी ऑडिटर, पर्यावरण वैज्ञानिक जैसे करियर विकल्प आज की बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियों के बीच युवाओं के लिए नए और उज्ज्वल अवसर प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए भविष्य के लिए ऐसे करियर विकल्पों को भी अपनाने पर विचार कर सकते हैं।


