पुलिस धोखाधड़ी मामले में जेल गए उत्कर्ष गुप्ता को लेगी रिमांड पर, करोड़ों रुपये का लगाएगी पता

पुलिस धोखाधड़ी मामले में जेल गए उत्कर्ष गुप्ता को लेगी रिमांड पर, करोड़ों रुपये का लगाएगी पता

ग्रेटर नोएडा: पिछले दिनों नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड कंपनी के पूर्व कर्मचारी उत्कर्ष गुप्ता को गिरफ्तार किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। पुलिस अब आरोपी उत्कर्ष को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ थाना कासना में भी एक केस दर्ज है। जिसकी विवेचना थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा की जा रही है। 

आरोपी पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप 
बता दें कि कि नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि ने कंपनी की तरफ से थाना कसना में 13 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें फरार आरोपी उत्कर्ष गुप्ता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड कंपनी का डाटा चोरी कर लोगों को गुमराह कर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। उन्होंने गुरुनार रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निवेश के नाम पर नेक्सजेन के निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी शुरू कर दी थी। नेक्सजेन ने समय रहते इसकी शिकायत पुलिस से की। 

सरगना मुकेश अभी भी फरार 
कंपनी के प्रतिनिधि संजय दुबे ने बताया कि जालसाजों का सरगना मुकेश खत्री अभी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन लोगों ने फर्जी कंपनी बनाकर गिरोह बना लिया था, जो निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने लगे। इस संबंध में थाना बीटा-2 पुलिस का कहना है कि आरोपी उत्कर्ष के खिलाफ थाना कासना में भी केस दर्ज है। इसकी जांच थाना बीटा-2 पुलिस कर रही है। अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।