निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार, 83707 हजार रुपये के टिकट 227 निजी आईडी बरामद।
ग्रेटर नोएडा : आरपीएफ दादरी की टीम ने मंगलवार को निजी आईडी का उपयोग करके रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद ज़हूर अंसारी है। आरोपी के पास से 83,707 रुपये मूल्य के 37 ई-टिकट बरामद किए गए। इसके अलावा उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है। रेलवे टिकटों की अवैध बिक्री की शिकायतें लगातार आ रही थीं, जिसके आधार पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है।
500 से 700 रुपये प्रतिटिकट अधिक लेता था
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एस के वर्मा के अनुसार, बताया कि कई दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि नोएडा में रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। इसके बाद एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने निवासी नोएडा मोहम्मद ज़हूर अंसारी पुत्र शमशाद, उम्र 25 वर्ष झुग्गी बस्ती सेक्टर 9, थाना फेस-1 को गिरफ्तार किया। आरोपी एजेंट आईडी की बजाय निजी आईडी से टिकट बना रहा था। उसने ग्राहकों से टिकट के लिए 500 से 700 रुपये अधिक लिए। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी 227 निजी आईडी का भी पता चला है।
पिछले पांच साल से कालाबाजारी कर रहा था आरोपी
जांच में सामने आया कि मोहम्मद ज़हूर अंसारी पिछले पांच साल से इस धंधे में लिप्त था और उसने लगभग आठ लाख रुपये का मुनाफा कमाया। जो प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा था। पिछले एक साल में शहर के विभिन हिस्सों से कई ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा और पूरे प्रदेश में इस संबंध में अभियान चलाया जाएगा।