बॉलीवुड मिस्टर, मिस और मिसेस इंडिया पेजेंट 2025 सीजन 6 में फर्स्ट रनर अप रही रति गुप्ता
गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश के गौर सौंदर्यम सोसाइटी की रहने वाली रति गुप्ता ने अपनी खूबसूरती,आत्मविश्वास,अभिनय और सशक्त व्यक्तित्व का परिचय देते हुए बॉलीवुड मिस्टर, मिस और मिसेस इंडिया पेजेंट 2025 सीजन 6 में फर्स्ट रनर अप का प्रतिष्ठित खिताब जीता।

इस भव्य राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन स्टूडियो 19 फिल्म द्वारा होटल क्राउन प्लाजा रोहिणी दिल्ली में किया गया जिसकी कंपनी डायरेक्टर अलमास सोनी और फाउंडर चेयरमैन यश अहलावत हैं।इस पेजेंट में विभिन्न राउंड के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी प्रस्तुति, आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, सामाजिक सोच के आधार पर किया गया। निर्णायक मंडल में एक्टर चंकी पांडे, दीपशिखा नागपाल,विद्या मालवडे,जोया अफरोज,स्नेहा उल्लाल, सिमरन कौर का विशेष योगदान रहा। यश अहलावत एक्टर और फिल्म फाइनेंसर के द्वारा सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्द्धन किया गया।
बाबला कथूरिया इंटरनेशनल कोरियोग्राफर और राघव कदम के द्वारा रैंप वाक और पर्सनालिटी ग्रूमिंग की ट्रेनिंग दी गई।
रति गुप्ता अपनी इस सफलता के लिए ईश्वर, माता-पिता,पति, पुत्र, परिवार और मित्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मानती हैं कि प्रत्येक महिला में देवी का स्वरूप है बस उसे अपने आप को पहचानने की आवश्यकता है। आत्मविश्वास ही उनका आभूषण है।सपने ज़रूर पूरे होते हैं।


