ग्राम चौपाल कार्यक्रम मात्र खानापूर्ति, नहीं पहुंचें जिम्मेदार अधिकारी

ग्राम चौपाल कार्यक्रम मात्र खानापूर्ति, नहीं पहुंचें जिम्मेदार अधिकारी

गाज़ीपुर   मरदह।शुक्रवार को विकास खंड के श्रवणडीह व फत्तेपुर गांव में ग्राम चौपाल लगाया गया दोनों ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों,मजदूरी भुगतान, महिला सहेलियों,समूह गठन,बीओ,सीएलएफ, बीसी सखी,विद्युत सखी,लखपति महिला सहित किए गए कार्यों के निरीक्षण और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई। श्रवणडीह गांव के चौपाल में एडीओ आईएसबी जैनेन्द्र कुमार सिंह ने 

ग्राम पंचायत रोशनी,सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन,जल निकासी चैनल,सड़क,लिंक रोड,गौ आश्रय,विद्यालय भवन,विद्यालय संचालन, एम.डी.एम.,सिंचाई व्यवस्था (नहर/नलकूप),संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन,हर घर में नल से जलापूर्ति, आंगनबाड़ी व एएनएम केंद्र, वृद्धावस्था,विधवा एवं विकलांग पेंशन व छात्रवृत्ति का भी फीडबैक ग्रामीणों से लिया। चौपाल में आएं 7 मामले का तुरंत समाधान कर दिया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश यादव,सचिव अखिलेश प्रजापति,सहायक राकेश यादव,आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।इसी क्रम में फत्तेपुर गांव के चौपाल में एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि और कृषि संरक्षण,प्राकृतिक और जैविक खेती और हर घर नल जैसी योजनाओं,साफ-सफाई, नाली,खड्डजा,चकरोड को लेकर पर गहन चर्चा किया। चौपाल के माध्यम से 13 शिकायत पत्र मिले जिसमें से 10 का‌ निस्तारण करते हुए 3 में विधिक कार्यवाही के लिए अग्रसारित किया गया‌।इस मौके पर 

पशु चिकित्साधिकारी डा.चन्द्रकांत सिंह,‌सचिव‌ प्रवीण खरवार, ग्राम प्रधान सिन्धु जायसवाल,शिवकुमार जायसवाल, आदि मौजूद रहे।

वहीं मौजुद   ग्रमीणों ने बताया कि ग्राम चौपाल में मात्र खानापूर्ति किया जा रहा है जिम्मेदार स्वास्थ्य,कृषि,राजस्व,सिंचाई,पशुपालन,समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों, पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग,बिजली विभाग के अधिकारियों की लगातार अनुपस्थिती से जरूरी समस्याएं नहीं सुलझ रही है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य करने की गुहार लगाई है जिससे समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित हो सके