फर्स्टवन रिहब फाउंडेशन करेगी 'क्षितिज की गूँज' कार्यक्रम आयोजित

नोएडा। फर्स्टवन रिहब फाउंडेशन एक विशेष मेडिकल सेमिनार आयोजित करने जा रही है, जिसमें दिव्यांगजन स्वयं आयोजन की हर भूमिका में होंगे, मंच से लेकर मैगजीन निर्माण तक।
फर्स्टवन रिहब फाउंडेशन के संस्थापक डॉ महिपाल सिंह ने बताया कि इस आयोजन में अतिथि के रूप में सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ साथ मेडिकल क्षेत्र के डॉक्टर सम्मिलित होंगे जिनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन इस मुहिम को और भी सशक्त बनाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 70 स्थित ट्रीबो हाउस इन बैंक्विट में शनिवार 28 जून 2025 को किया जाएगा।
डॉ महिपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्यांगजनों की प्रेरणादायक कहानियाँ, स्वास्थ्य और पुनर्वास पर संवाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ के साथ होरिज़ॉन नामक समावेशी मैगज़ीन का विमोचन होगा।
डॉक्टर दीक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सहानुभूति नहीं, सशक्तिकरण और नेतृत्व के साथ देखना हैं, यह 'सर्वाइवल टू फेलिसिटी'' की उस यात्रा का उत्सव है, जिसमें विशेष आवश्यकता वाले व्यक्ति अब आत्मनिर्भरता और समाज सेवा की मिसाल बन रहे हैं।