मिशन शक्ति के तहत बरहपुर पहुंचें पुलिस उप महानिरीक्षक
गाज़ीपुर पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी, पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी भुडकुडा द्वारा ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व लड़कीयों को सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजना व सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में तथा महिलाओ से सम्बन्धित महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नम्बर 1076, वूमेन हेल्प लाईन नम्बर 181, साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930, आपातकालीन हेल्प लाईन नम्बर 112 से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि सर्वप्रथम थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर
और छिटपुट घटनाओं को अंजाम देने वाले शोहदों को भी नजरअंदाज करना अपराध को बढ़ावा देने जैसा है इसलिए आपके आसपास किसी भी प्रकार की घटना घटित हो या किसी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति के द्वारा अवैध असलहा लेटर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करना या फिर धमकी देने की प्रक्रिया में बिना किसी देर किए संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें जिससे अपराध और अपराधियों पर कड़ा कार्यवाइ किया जा सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान विजय सिंह सब्लू, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, और क्षेत्र पंचायत की सैकड़ो महिलाओं के साथ सम्मानित लोग मौजूद रहे।