प्रो वॉलीबॉल लीग : चौथे दिन के मुकाबलों में मथुरा योद्धास और मुरादाबाद बुल्स ने की जीत हासिल

प्रो वॉलीबॉल लीग : चौथे दिन के मुकाबलों में मथुरा योद्धास और मुरादाबाद बुल्स ने की जीत हासिल

ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के चौथे दिन दो मैच का आयोजन हुआ। पहला मैच मथुरा योद्धास और गोरखपुर जाएंट्स के बीच खेला गया,वहीँ दिन का दूसरा मैच मुजफ्फरनगर लायंस और मुरादाबाद बुल्स के बीच खेला गया। चौथे दिन हुए पहले मैच में मथुरा योद्धास की टीम ने जीत हासिल की,मैच का पहला सेट 21-18 से जीतने के बाद वह दूसरा सेट 16-21 से हार गए लेकिन तीसरे सेट को 21-17 से अपने पक्ष में किया और अपनी विपक्षी टीम गोरखपुर जाएंट्स को 2-1 से हराया।

वहीँ दिन का दूसरा मैच मुजफ्फरनगर लायंस और मुरादाबाद बुल्स के बीच खेला गया दूसरे मैच के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार खेल देखने को मिला जिसका लुफ्त प्रो वॉलीबॉल लीग देखने आए दर्शकों नें भी उठाया। दिन के दूसरे मैच में जहाँ पहला सेट मुरादाबाद बुल्स ने 21-20 से जीता,टीम नें शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरा सेट भी 21-18 से अपने नाम किया और वहीँ तीसरे सेट में मुजफ्फरनगर लायंस ने 21-11 से बाज़ी मारी और मैच में मुरादाबाद बुल्स को 2-1 से  जीत हासिल हुई, रविवार की छुट्टी के चलते खेल परिसर में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए काफ़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे।