इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले मैच में भारतीय पीडी क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाएंगे DCCI चेयरमैन राजेश भारद्वाज

इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले मैच में भारतीय पीडी क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाएंगे DCCI चेयरमैन राजेश भारद्वाज

नोएडा। डीसीसीआई DCCI (PD & Wheelchair) के चेयरमैन (कॉर्पोरेट अफेयर्स & कम्युनिकेशन) और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशनके चेयरमैन राजेश भारद्वाज ने बताया कि भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम 15 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड में आयोजित होने वाली PAN India Bilateral T20I Series के 7 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। इसी क्रम में राजेश भारद्वाज भी 25 जून को इंग्लैंड के विश्वप्रसिद्ध और क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में भारतीय और इंग्लैंड की टीमों के बीच आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच का हिस्सा बनने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं।

राजेश भारद्वाज का कहना है कि वे इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय पीडी क्रिकेट टीम के खिलाडियों का हौसला बढ़ाने का काम करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय खिलाडी इस सीरीज में भी विजयी होकर तिरंगे का मान बढ़ाते हुए वापस लौटेंगे। 

राजेश भारद्वाज ने बताया कि जनवरी 2024 में DCCI (PD & Wheelchair) के चेयरमैन का पद सँभालने के बाद से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों का सफल आयोजन करवाया है। अहमदाबाद में 26 जनवरी 2024 से 6 फरवरी 2024 तक भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 3 मैचों की फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट सीरीज हुई जिसमे भारतीय टीम 3 - 0 से विजयी रही। इसके बाद श्रीलंका की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने 11 जून 2024 से 16 जून 2024 के बीच भारत का दौरा किया और ग्रेटर नोएडा में 5 T-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया। इस सीरीज में भारतीय टीम 5-0 से विजयी रही, इसके अलावा उदयपुर में 15 से 25 अक्टूबर तक चौथे फिजिकली डिसेबल्ड राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमे देश के 24 राज्यों की 24 टीमों ने भाग लिया और 360 से भी अधिक दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका में आयोजित हुई चार देशों के फिजिकली डिसेबल्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया जिसमे भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की डिसेबल्ड टीम शामिल थी। भारतीय पीडी टीम ने 21 जनवरी को आयोजित हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 79 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की।

राजेश भारद्वाज ने इस टूर्नामेंट में स्पांसर के रूप में जुड़कर इन दिव्यांग खिलाडियों की सहायता करने के लिए स्वयं एनजीओ की संस्थापक और चेयरपर्सन श्रीमती स्मिनु जिंदल, जेपी पावर वेंचर्स के मनोज गौड़ जी, IOCL के दीपक जैन, एपीएल अपोलो के संजय गुप्ता, सीआरसी ग्रुप के कुणाल भल्ला और एक्वालाइट शूज के देवेंद्र गुप्ता का धन्यवाद दिया। उन्होंने ICC के चेयरपर्सन जय शाह का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया कि उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय पीडी क्रिकेट टीम के इन खिलाडियों को पहली बार इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान में खेलने और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने देश भर से इन दिव्यांग खिलाडियों को एक मंच पर लाने और इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए DCCI के जनरल सेक्रेटरी रवि चौहान और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष और DCCI के जॉइंट सेक्रेटरी स्क्वॉर्डन लीडर अभय प्रताप सिंह (सेनि) का भी धन्यवाद किया।