श्री अय्यप्पा मंदिर में हुआ कन्नी अयिल्या पूजा का भव्य आयोजन

श्री अय्यप्पा मंदिर में हुआ कन्नी अयिल्या पूजा का भव्य आयोजन

नोएडा: सेक्टर 62 स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में कन्नी अयिल्या पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस पवित्र अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान नागराजा का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

यह पूजा विशेष रूप से नागराजा की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित की जाती है, जो भक्तों के कल्याण, शुद्धिकरण और क्षेत्र को पवित्र करने हेतु होती है। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा सरपक्कावु में शाम 7 बजे से विशेष "कलामेझुथु पाट्टू" का भी आयोजन किया गया। इस पूजा में पुल्लुवन पाट्टू और कलामेझुथु पाट्टू की विशेष पूजा अर्पित की गई।

नोएडा अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष यह पूजा समिति के 30वें वार्षिक उत्सव के रूप में मनाई गई, जिसमें भक्तों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।

पूजा के दौरान भक्तों ने पारंपरिक भजनों और अनुष्ठानों का आनंद लिया और भक्ति की भावना से ओत-प्रोत माहौल में प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की सफलता में मंदिर समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।