अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की समस्याओं को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल

नोएडा। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन पर हो रही एफआईआर को खत्म करने के लिए महानगर सचिव एडवोकेट गौरव सिंघल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस कमिश्नर से मिला जिस पर पुलिस कमिश्नर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया। 

एडवोकेट गौरव सिंघल ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा पुलिस द्वारा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन पर एक पक्षीय कार्यवाही दुर्भावना पूर्ण तरीके से की जा रही है जिसमें अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों पर नोएडा पुलिस द्वारा एफआईआर करना एक आम बात हो गई है। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन सोसाइटी में रहने वाले लोगों की एक ऐसी संस्था है जो उनके कल्याण के लिए कार्य करती है लेकिन सोसाइटी में होने वाले किसी भी हादसे के लिए अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहराना किसी भी दृष्टिकोण से मानवीय नहीं है। इससे एओए के पदाधिकारियों का मनोबल टूटता है एवं उन्हें अनावश्यक कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ता है।

सपा प्रतिनिधिमंडल की ओर से एओए पर पूर्व मे की गई सभी एफआईआर को तत्काल प्रभाव से रद्द करने एवं भविष्य में सोसाइटी में होने वाले किसी भी हादसे के लिए एओए के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने की मांग की गयी।

27 जून को सुपरटेक केपटाउन में हुई एफआईआर के बारे में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा गया। साथ ही 16 अगस्त को आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के एओए पर हुई एफआईआर के बारे में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि सोसायटी के निर्माण, देखरेख व अन्य सभी कार्य एनबीसीसी द्वारा संपादित किये जा रहे हैं। ऐसे में एओए का कोई रोल नहीं है। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच करने और एओए पदाधिकारियों पर अनावश्यक एफआईआर दर्ज न किए जाने के लिए निर्देशित किया।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुभाष भाटी, एवं वरिष्ठ नेता मनोज गोयल एवं बाबूलाल बंसल शामिल रहे ।