पंकज सिंह ने नोएडा की विभिन्न सोसाइटियों में किया जनसंवाद

पंकज सिंह ने नोएडा की विभिन्न सोसाइटियों में किया जनसंवाद

नोएडा। विधायक नोएडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश पंकज सिंह ने 23 अगस्त 2025 (शनिवार) को नोएडा की विभिन्न सोसाइटियों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विधायक जी ने पैनओसिस (सेक्टर-70), सिविटेक स्टेडिया (सेक्टर-79), आदित्य अर्बन कासा (सेक्टर-78), सिक्का कार्मिक (सेक्टर-78), एलाइट गोल्फ (सेक्टर-79), स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी (सेक्टर-79), प्रतीक फेडोरा (सेक्टर-61), अंतरिक्ष फॉरेस्ट (सेक्टर-77), स्काईटेक मेट्रोट (सेक्टर-76) तथा हाइड पार्क (सेक्टर-78) में निवासियों से संवाद स्थापित किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा में पूरा विश्व बसता है, नोएडा ने भारत के ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को आत्मसात किया है। श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत का पालन करते हुए नोएडा ने कोरोना जैसी महामारी के समय भी किसी को भूखा नहीं रहने दिया और मानवता की अद्वितीय मिसाल पेश की।

उन्होंने आगे कहा कि नोएडा उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अग्रणी शहरों में अपना स्थान बना पाया है, यह यहां के निवासियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। नोएडा का इन्फ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय बना रहे, इसके लिए सरकार और नोएडा निवासी सभी प्रतिबद्ध हैं और निरंतर कार्य कर रहे हैं।

जनसंवाद के दौरान विधायक पंकज सिंह ने निवासियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित प्राधिकरण अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए उन्होंने प्राधिकरण को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में AO अध्यक्ष सुनील यादव, दीपक गर्ग, संदीप कुमार, कुणाल किशोर,,करनल चंद्रा  किशोर कुणाल,मनीष, नमित गौतम, दीपक मित्तल, कपिल देव, चंदगीराम यादव, अमित त्यागी, डिंपल आनंद, महेश अवाना, करतार सिंह चौहान, ओमवीर अवाना,मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, रामकिशन यादव, प्रमोद बहल, सचिन गोयल, विपुल शर्मा, अर्पित मिश्रा, मनोज चौहान, नमिता चौबे, अशोक मिश्रा, बबलू यादव, नोएडा प्राधिकरण से आर. के. शर्मा, विश्वास त्यागी, सुनील कश्यप, अर्पित गोयल, गोपाल गौड, तुषार गोयल, भगत भाटी, मोनिका श्रीवास्तव, सहित सोसाइटियों के निवासी उपस्थित रहे।