राज्यमंत्री ने किया अस्थाई गौशाला का निरीक्षण

राज्यमंत्री ने किया अस्थाई गौशाला का निरीक्षण

 गाजीपुर बिरनो स्थानीय ब्लाक अंतर्गत भङसर पानी टंकी स्थित अस्थाई गौशाला पर खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव सर्वप्रथम ने गौमाता का पूजन किया व गौवंश को गुड़ खिलाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गौवंशों की हालत, शेड, व उनके इलाज, साफ-सफाई, भूसा, हरा चारा, दाना, दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त किया और उन्होंने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है । उन्होंने वहां पर उपस्थित सेवादारों/कर्मचारियों से बातचीत की।साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की भी बात कहा। 

मंत्री जी ने गौशाला की व्यवस्था को देख काफी सराहना की। उसी दौरान जर्जर पानी टंकी को लेकर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाए और इसका ध्वस्तीकरण कराया जाए । इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने ग्राम सभा की खाली जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाने को लेकर पत्रक भी सौंपा ।

निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के रावत, डॉ संजय कुमार ,विनोद कुमार मौर्य ,ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह प्रवीण सिंह और रामलाल सिंह मौजूद रहे