युवा शक्ति संगठन ने उठाया नेक पहल, लोगों ने सराहा

युवा शक्ति संगठन ने उठाया नेक पहल, लोगों ने सराहा

गाजीपुर मरदह विकास खंड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गुलाल सराय में 2022के बीतते हुए पल को यादगार बनाने के लिए युवा शक्ति संगठन  ने विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई के काम आने वाले कॉपी, पेन ,व पेंसिल ,चॉकलेट आदि बाटने का काम किया गया और पढ़ने लिखने के लिए प्रोत्साहित किया गया क्यों की किसी की जिंदगी में रोशनी भरने का काम करना हर किसी के वश की बात नहीं होती। अगर नेक काम करने के साथ गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया जाए तो सभ्य समाज में इससे बड़ा उदाहरण कोई और हो ही नहीं सकता है। इसकी जीती-जागती तस्वीर हैं इस विद्यालय के समस्त शिक्षक के

सहयोग से सभी बच्चो को पढ़ाई की किट चॉकलेट उपलब्ध कराया गया . यह नेक कार्य समाज के हर वर्ग के लोगो को आगे आकर करना चाहिए ताकि बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे।सभी दान से बढ़कर शिक्षा ( सरस्वती) दान सामग्री दान होता है जिस से जरूरत मंद बच्चे पढ़ सके इस पुनीत कार्य को डॉक्टर संजय चौरसिया एवं डाॅक्टर मिथिलेश चौरसिया की संरक्षण में किया गया ।इस मौके पर प्रमोद यादव (अमीन साहब) प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार,सहायक अध्यापक सत्येन्द्र यादव ,श्वाती सिंह ,ममता ,सोना मैडम , और हिमांशु चौरसिया,शिशिर चौरसिया , ,सुधीर चौरसिया ,सिंपल चौरसिया मौजूद रहे।