मां सरस्वती पैरामेडिकल कालेज मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मां सरस्वती पैरामेडिकल कालेज मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

गाजीपुर  ,मरदह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर माँ सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, पर चेयरमैन विजय सिंह यादव ने कहाआज भावात्मक योग का दिन है, जो दूरियां खत्म करे, वही योग है। योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है, हर दिन प्राणायाम कीजिए। दुनियाभर में योग का उत्साह बढ़ रहा है। योग का अर्थ समर्पण, सफलता है। हर परिस्थिति में समान रहने का नाम योग है। योग किसी से भेदभाव नहीं करता। योग कोई भी कर सकता है। योग से शांति और सहनशक्ति मिलती है, कर्म की कुशलता ही योग है। व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन होता है, जिसे हमेशा संजोकर रखना बहुत जरूरी है। स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति को हर कार्य करने में मन लगता है। योगा एक ऐसी कला है, जिससे व्यक्ति अपने आपको स्वस्थ रख सकता है। यहां तक कि योगा से व्यक्ति कई प्रकार के शारीरिक बीमारियों से उभर सकता है।

योग कला हमारे प्राचीन संस्कृति की देन है, हमारे पूर्वज योगा किया करते थे। यही कारण है कि वे स्वस्थ रहा करते थे। की प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं बी० फार्म , डी० फार्म, ए० एन० एम० के छात्र / छात्राओं द्वारा योग का अभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया I छात्र / छात्राओं को योग करने से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया I इस अवसर पर अनुराग पांडेय, वाइस चेयरमैन मनीष यादव शैलेंद्र प्रिया ठाकुर शशांक कुशवाहा शशांक गुप्ता मौजूद रहे