जागा प्रशासन बिरनो बीडीओ पहुंचे गौशाला

गाज़ीपुर विकास खंड बिरनो क्षेत्र के बद्धुपुर ग्राम पंचायत में बने अस्थाई गौशाला में पशुओं की मृत अवस्था में पड़े होने पर और गंदे पानी के दुर्दशा पर गुरुवार के अंक में पी एन आई न्यूज़ की खबर से प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार को बीडीओ अनुराग राय गौशाला पहुंचे और वहां पशुवों के लिए चारा भूसा के रख रखाव और साफ-सफाई कराने के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाओं को करने का निर्देश दिया और तैनात कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं के लिए साफ सफाई का मुख्य ध्यान देना है। खंड विकास अधिकारी के साथ एडीओ पंचायत, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी कुमुंद श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ गुरुदेव मौर्या, राजन यादव के साथ बद्धुपुर गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया। बीमार पशुओं की दवा के साथ ही खाने पीने की मुकम्मल व्यवस्था कराई। अनुराग राय ने ग्राम सचिव के साथ पशु चिकित्सक को निर्देशित किया कि एक भी पशु बीमार या भूख से ना मरे अगर गौ शाला पर किसी भी प्रकार की दूर व्यवस्था दिखाई दी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उन सबकी होगी। व्यवस्था के लिए ब्लॉक से जो भी सुविधा लेनी हो वह ले सकते हैं।