राष्ट्रीय फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह 22–23 सितम्बर पर सेमिनार एवं प्रदर्शनी का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ग्रेटर नॉएडा के मिनी वीर जी ऑडिटोरियम में होमियोपैथिक फार्मेसी विभाग, रिसर्च मेथडोलॉजी एवं बायोस्टैटिस्टिक्स विभाग द्वारा 22 और 23 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह के उपलक्ष्य में एक भव्य सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. पी. शर्मा के प्रेरक संबोधन से हुआ। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी और डॉ. स्वामी ने फार्माकोविजिलेंस तथा एडवर्स ड्रग रिएक्शन (ADR) रिपोर्टिंग के महत्व पर रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में BHMS प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, फार्माकोविजिलेंस पर स्किट, तथा भ्रामक एवं आपत्तिजनक विज्ञापनों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इन गतिविधियों को सफल बनाने में डॉ. रुमझुम , डॉ. शुक्ला शाह, डॉ. प्रिया, और डॉ. अपर्णा सिंह का संयुक्त योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
फार्माकोविजिलेंस 2025 विषय पर आयोजित प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें रिसर्च मेथडोलॉजी एवं बायोस्टैटिस्टिक्स विभाग तथा MOM समिति (NABH) द्वारा ADR रिपोर्टिंग पर विशेष स्टॉल लगाए गए, जहां दवा सुरक्षा और रिपोर्टिंग प्रक्रिया से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई। इस प्रदर्शनी का सफल संयोजन डॉ. रश्मि, डॉ. नीता और डॉ. ईशिता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि होम्योपैथिक फार्मेसी के स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा शिक्षकों के सहयोग से प्रस्तुत स्वास्थ्य वार्ता (Health Talk) रही, जिसमें होम्योपैथी में फार्माकोविजिलेंस के महत्व और उसके व्यावहारिक अनुप्रयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।