सपा नेता आज़म खाँ की रिहाई पर सपा नोएडा महानगर में जश्न का माहौल

सपा नेता आज़म खाँ की रिहाई पर सपा नोएडा महानगर में जश्न का माहौल

नोएडा: समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व लोकसभा सदस्य आजम खाँ साहब की 23 महीने बाद जेल से हुई रिहाई की ख़ुशी में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओ ने सपा के वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी के यहाँ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ मनाई। 

इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा की मोहम्मद आज़म खाँ की रिहाई नवरात्रो के शुभ अवसर पर होना असत्य पर हुई सत्य की जीत , इस मोके सपा नेता पर कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा की आजम ख़ाँ साहब की रिहाई देश की न्याय पालिका पर और अत्यधिक विश्वास पैदा करती है,हमे पूरा विश्वास है भविष्य में आजम ख़ाँ साहब सभी मुकदमों निर्दोष साबित होंगे। 

इस अवसर पर सपा नेता नूरउल हसन , परवीन डेढ़ा , रोहित ,सुदेश भाटी ,ज्ञानी कुमार ,नीटु शर्मा , पवन चौधरी , आदि समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।