श्रीजी गौ सदन सामूहिक हवन में सम्मिलित हुए नोएडा पंजाबी समाज पदाधिकारी, हुए सम्मानित

श्रीजी गौ सदन सामूहिक हवन में सम्मिलित हुए नोएडा पंजाबी समाज पदाधिकारी,  हुए सम्मानित

नोएडा। सेक्टर 94 स्थित श्रीजी गौ सदन में प्रत्येक मास के पहले रविवार को एक सामुहिक हवन का आयोजन किया जाता है
इस बार नववर्ष के साथ साथ प्रथम रविवार 4 जनवरी को होने के कारण गौशाला में सभी गौप्रेमियो के साथ अन्य यजमानों में नोएडा पंजाबी समाज की कार्यकारिणी और भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा की कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लेकर मासिक हवन में  भाग लिया।

लगभग 60 यजमान परिवार इस बार हवन एकत्रित हुए, ये हवन का बड़ा और भव्य रूप था उसके बाद पुष्पवर्षा से सभी को शुभकामनाएं  दी गई। नोएडा पंजाबी समाज के अध्यक्ष राजीव अजमानी महासचिव रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप विरमानी सचिव संजीव भयाना संयुक्त सचिव परमजीत सिंह बमराह कार्यकारिणी सदस्य संदीप मल्होत्रा इत्यादि को सम्मानित किया गया।