मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर सपा नोएडा महानगर ने दी श्रद्धांजलि किया हवन व शांति पाठ

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर सपा नोएडा महानगर ने दी श्रद्धांजलि किया हवन व शांति पाठ

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर सपा नोएडा महानगर ने अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में हवन व शांति पाठ के साथ साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सपा संस्थापक का पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था ।

महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का कहना था की साइकिल का चिन्ह गरीबों दलितों किसानों और मजदूर वर्गों को दर्शाता है। जिस तरह से समाज और समाजवादी चलते रहते हैं उसके दो पहिए खड़े होते हैं जबकि हैंडल बैलेंस करने के लिए होता है। महासचिव विकास यादव ,मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के सफाई में 22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव दंगल के पहलवान थे। उन्होंने दंगल में अच्छे-अच्छे पहलवानों को अपने दांव से चित किया । वह दंगल के दांव पेंचो के साथ ही सियासत के भी माहिर खिलाड़ी हो गए। इसलिए देश में सुभाष चंद्र बोस के बाद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को नेताजी का खिताब मिला।मुलायम सिंह यादव की वजह से ही आज हमारे सैनिको के पार्थिव शरीर उनके आवास तक राजकीय सम्मान से लाए जाते है उन्होंने ही रक्षा मंत्री रहते हुए ये निर्णय लिया था।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में।