जो लोग मंदिर निर्माण में भागी होते हैं उनका जीवन सफल होता है

गाजीपुर बिरनो श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति गोपालपुर द्वारा संचालित हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में श्री दास महाराज जी वृंदावन वाले महाराज जी के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में भाग लिया हनुमान स्वरूप छोटे बच्चे और बच्चियों ने भी इस कलश यात्रा में प्रभाविता किया कलश यात्रा का शुभारंभ मां काली अस्थान बिरनो गांव से शुरू होकर सेनोबाध होते हुए गोपालपुर चककपिल भवरहा बिरनो पड़ाव होते हुए बिरनो ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर कलश यात्रा का समापन किया गया कलश यात्रा के दौरान लोगों के द्वारा हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया इस अवसर पर श्रीदास
महाराज जी ने कहा कि मंदिर का निर्माण बड़े ही सौभाग्य से होता है जो लोग मंदिर निर्माण में भागी होते हैं उनका जीवन सफल होता है परमात्मा का गुणगान मंदिर में होता या प्रभु का निवास होता है जहां श्री राम का निवास वहां हनुमान जी भी रास्ते हैं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भगवान के प्रति अथाह प्रेम देखते आ रहे हैं श्री दास महाराज जी ने कहा कि मंदिर स्थापना के बाद रात में वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की झांकियां समेत उनके जीवन रूपी लीला को दिखाने का भी कार्य किया जाएगा समारोह में मुख्य यजमान मुकेश यादव रहे इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवकुमार चौधरी राजकुमार यादव श्रीपत सुबेदार अमरनाथ पारस रामदुलार यादव पूर्व प्रधान डीजे अमरजीत वीरेंद्र हनुमान पिंटू राजभर मंगल लालजी राकेश आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे भंडारे के आयोजन करता ट्विंकल यादव ने आए हुए सभी क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया