सीता माता की खोज में निकले प्रभु राम, मिले सुग्रीव से

सीता माता की खोज में निकले प्रभु राम, मिले सुग्रीव से

गाजीपुर।जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र में दुर्गा पुजा व रामलीला समिति भङसर द्वारा लीला के सातवें

दिन लंका दहन एवं बाली वध नामक लीला का मंचन किया गया जिसमें सीता की खोज में निकले राम, रावण द्वारा घायल की गए जटायु से मिलते हैं। जो उन्हें आगे का रास्ता बतलाता है। उसके बाद शबरी के पास जाते हैं।उसके जूठे बेर खाते हैं और शबरी उन्हें बाली और सुग्रीव के बारे में बताती है।

जहां से राम ऋषि मुख पर्वत पर जाते हैं और सुग्रीव से मित्रता करते हैं। मित्रता धर्म निभाने के लिए उन्होंने बाली का वध करते हैं। बाली वध के उपरांत उसकी पत्नी तारा बहुत करुण क्रंदन के साथ विलाप करती है। जिसे राम समझाते हैं की हे तारा इस धरती पर जो कोई आया है। उसको एक न एक दिन यहां से जाना ही होता है और बाली को भी आज जाना पड़ा। लीला के दौरान मुख्य भूमिका में पिंटू वर्मा, अच्छे सिंह, रिंकू राजभर, पप्पू पटेल, बीरेन्द्र सिंह, अनिल पटेल, उपेंद्र सिंह, गोलू सिंह, श्यामसुंदर भारद्वाज, विनोद गुप्ता ग्राम प्रधान, प्रमोद सिंह, झबलू सिंह, सुरेंद्र खरवार के द्वारा किया गया।