महिला का शरीर मेडिकल रिसर्च हेतू दान किया।

महिला का शरीर मेडिकल रिसर्च हेतू दान किया।

नोएडा। सन्त डा० गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए ब्लॉक नोएडा की साध संगत ने चोला छोड़ने पर एक महिला का शरीर मेडिकल रिसर्च हेतू दान किया।

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 74 निवासी अवतार जी की माता जसविन्द्र कौर इन्सां रविवार सुबह 7 बजे अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी करके चोला छोड गयी । जिनकी अन्तिम इच्छानुसार अपने गुरु के पावन वचनों पर चलते हुए दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल को मेडिकल रिसर्च हेतू शरीर दान किया गया।

 इस अवसर पर सैकड़ो डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की वर्दी पहनकर उन को सलामी दी तथा नारा लगाकर उनकों अन्तिम विदाई दी ।