शिक्षा से सशक्तिकरण – एक संकल्प, एक नई दिशा : देवेन एस. खत्री

शिक्षा से सशक्तिकरण – एक संकल्प, एक नई दिशा : देवेन एस. खत्री

शिक्षा केवल साक्षरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्म-बोध, नैतिकता और सामाजिक उत्थान का सबसे सशक्त माध्यम है। शिक्षा वह आधार है जिस पर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का भविष्य निर्मित होता है।

आज जब मैं सीएम श्री स्कूल, दिल्ली सरकार में एक एनजीओ सदस्य के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा हूँ, तो मन में एक स्पष्ट संकल्प है— हर बच्चे को अवसर, दिशा और आत्मविश्वास प्रदान करना।

हाल ही में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार तोमर जी के साथ हुई विस्तृत एवं सार्थक चर्चा ने मेरे शिक्षा संबंधी दृष्टिकोण को और अधिक गहराई प्रदान की है।

सादगी से श्रेष्ठता तक: डॉ. तोमर का शैक्षिक विजन

डॉ. अजय कुमार तोमर जी का व्यक्तित्व सादगी, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रेरक उदाहरण है। एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, उनका दृष्टिकोण अत्यंत व्यापक और दूरदर्शी है।
उनकी प्राथमिकता सदैव समाज के हाशिए पर खड़े (marginalized) परिवारों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना रही है।

उनका दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा ही वह कुंजी है जो गरीबी, असमानता और पिछड़ेपन के द्वार खोल सकती है। उनकी यह सोच महान संत बाबा हरदेव जी के विचार “मानव सेवा ही माधव सेवा” से प्रेरित है। इसी सेवा भाव के साथ वे विद्यालय को केवल एक शैक्षणिक भवन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला के रूप में विकसित कर रहे हैं।

अकादमिक शिक्षा के साथ कौशल का संगम

आज के प्रतिस्पर्धी और तेज़ी से बदलते युग में केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। विद्यार्थी अक्सर अपने भविष्य और करियर को लेकर भ्रमित रहते हैं। ऐसे में हमारा उत्तरदायित्व केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि छात्रों की अंतर्निहित प्रतिभा को पहचानकर उसे कौशल विकास (Skill Development) के माध्यम से निखारना है।

जब अकादमिक शिक्षा को व्यावहारिक कौशल से जोड़ा जाता है, तब हम केवल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक तैयार करते हैं।
हमें विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा प्रकाश-पथ (Lighting Path) निर्मित करना है, जो उनके भविष्य के धुंधलके को दूर कर उन्हें आत्मविश्वास और सफलता की दिशा दे।

हमारा सामूहिक संकल्प

‘सजल संदेश’ और ‘एम्पावरिंग इंडिया’ (IRDA) के माध्यम से मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि युवाओं को इंटर्नशिप, मार्गदर्शन और संसाधनों से जोड़ा जाए। अब सीएम श्री स्कूल के इस शैक्षिक परिवार का हिस्सा बनकर, मेरा लक्ष्य डॉ. तोमर जी के विजन को धरातल पर उतारने में पूर्ण सहयोग करना है।

हम सब मिलकर एक ऐसा वातावरण निर्मित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहाँ वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समान अवसर प्राप्त हों, विद्यार्थी कौशल-आधारित शिक्षा के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हों, प्रत्येक छात्र में नैतिकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भाव के संस्कार विकसित हों।

आइए, हम सब मिलकर शिक्षा की इस मशाल को और अधिक प्रज्वलित करें, ताकि कोई भी बच्चा अज्ञान और अवसरों के अंधकार में न रहे।

लेखक परिचय : देवेन एस. खत्री
प्रबंध संपादक – सजल संदेश (संस्कृत समाचार पत्र), महानिदेशक – इंटर्नशिप संसाधन विकास प्राधिकरण (एम्पावरिंग इंडिया)
सचिव – आरोग्य भारती, सदस्य – सीएम श्री स्कूल, दिल्ली सरकार

ईमेल: devenskhatri@gmail.com मोबाइल: 9990311961