विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद ने UGC Regulations 2026 के विरोध में सौंपा ज्ञापन

विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद ने UGC Regulations 2026 के विरोध में सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज। पं० शिवांग पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा मोर्चा, विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद के नेतृत्व में आज प्रयागराज जनपद में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट, प्रयागराज को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं यूजीसी अध्यक्ष को संबोधित लिखित ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही परिषद द्वारा उक्त सभी प्राधिकरणों को रजिस्ट्री के माध्यम से भी ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इस प्रतिनिधिमंडल में शिव शंकर पाण्डेय (एडवोकेट), प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, अधिवक्ता प्रकोष्ठ; मनीष शुक्ला, राष्ट्रीय सलाहकार; मिहिर पाण्डेय, जयराज मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

परिषद ने अपने ज्ञापन के माध्यम से University Grants Commission (Promotion of Equity in Higher Education Institutions) Regulations, 2026 पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए निम्नलिखित स्पष्ट मांगें रखीं—
उक्त विनियमों को तत्काल प्रभाव से पूर्णतः वापस लिया जाए।
या
इन विनियमों में निहित जाति-आधारित निगरानी, दंडात्मक एवं एकतरफा प्रावधानों को पूरी तरह हटाया जाए।
यदि कोई शिकायत तंत्र आवश्यक हो, तो वह सभी वर्गों के लिए समान, निष्पक्ष एवं प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों पर आधारित हो।
किसी भी छात्र को उसकी जाति या सामाजिक पहचान के आधार पर पूर्वाग्रहपूर्ण ढंग से अपराधी मानने की प्रवृत्ति समाप्त की जाए।
विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद ने स्पष्ट किया कि परिषद किसी भी प्रकार के भेदभाव, उत्पीड़न या अन्याय के सख्त खिलाफ है, किंतु न्याय की आड़ में किसी भी वर्ग के साथ अन्याय को स्वीकार नहीं किया जा सकता।