आईएमएस में सरस्वती पूजन में दिखी सांस्कृतिक छटा

आईएमएस में सरस्वती पूजन में दिखी सांस्कृतिक छटा

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, डीआईए के डीन प्रोफेसर (डॉ.) एमकेवी नायर सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर मां सरस्वती की स्तुति कर ज्ञान, विद्या और सद्बुद्धि की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ज्ञान और बुद्धि के माध्यम से आत्मविश्वास एवं मनोबल को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने आईएमएस परिवार के सभी सदस्यों से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान का उपयोग समाज के हित में करें तथा छात्रों को ज्ञान और नैतिक मूल्यों के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि बसंत केवल एक ऋतु नहीं, बल्कि नई ऊर्जा, सकारात्मकता और नई शुरुआत का प्रतीक है। यह उत्सव छात्रों को अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

वहीं आईएमएस कल्चरल क्लब की हेड मीतु चौधरी  ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। आज के कार्यक्रम में छात्रों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे छात्रों ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की पूजा के साथ की गई।