1 से 12 अक्टूबर तक श्री राम की जन्मभूमि से लाइव देखें दूरदर्शन पर रामलीला - सुभाष मालिक

1 से 12 अक्टूबर तक श्री राम की जन्मभूमि से लाइव देखें दूरदर्शन पर रामलीला - सुभाष मालिक

आज मुंबई में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक और महासचिव शुभम मलिक ने कहा अयोध्या की रामलीला इस बार 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री राम की जन्मभूमि से लाइव देखें दूरदर्शन पर

रावण की भूमिका निभा रहे मनीष शर्मा ने बोला अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और इसका सारा श्रेय अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक को जाता है ।इस मौके पर केक‌ई की भूमिका निभा रही है मैडोना जी भी मौजूद थी उन्होंने बोला कि मैं  भाग्यशाली हूं जो मैं अयोध्या की रामलीला में काम कर रही हूं । राम की भूमिका निभा रहे वेद सागर ने बोला अयोध्या की रामलीला में 3 वर्षों से काम कर रहा हूं और मुझे भगवान राम की भूमिका का रोल जो मिला है यह सब हमारे अध्यक्ष सुभाष मलिक जी की वजह से मिला है।

अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि, जानी-मानी बॉलीवुड की कलाकार भाग्यश्री 'वेदमती' की भूमिका में नजर आएंगी  । वेद सागर- 'भगवान राम' की भूमिका में और मंगिशा मां ' सीता ' की भूमिका में नजर आएंगी । और भाग्यश्री वेदमती मां सीता की भूमिका निभा चुकी है और मां शबरी की भी भूमिका निभा चुकी है। और भाग्यश्री जी हर बरस भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या आती हैं।  और जानी-मानी हीरोइन  मंगिशा जी वह 'मां सीता ' की भूमिका निभाएंगी । और बिंदू दारा सिंह -  'भगवान शंकर ' की भूमिका में नजर आएंगे , जो कई बरस ' भगवान हनुमान ' जी की भूमिका निभा चुके हैं,अयोध्या की रामलीला में ।  रजामुराद- 'राजा दशरथ' ‌ , राकेश बेदी- 'राजा जनक' । जाने माने बॉलीवुड के एक्टर (मनीष शर्मा) रावण की भूमिका निभाएंगे। और जानी-मानी हीरोइन बॉलीवुड की (शीबा) जिन्होंने सलमान खान के साथ अक्षय कुमार के साथ कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है । दुनिया की पहली रामलीला जिसमें इतने बड़े कलाकार काम कर रहे हैं,। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। जिसकी प्रशंसा मान्य प्रधानमंत्री जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी कर चुके हैं।  साथ अयोध्या की रामलीला को देखने कई गण मन ने व्यक्ति देश-विदेश से पहुंचेंगे और कई साधु संत भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की रामलीला देखने आ रहे हैं। रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। पिछले साल अयोध्या की रामलीला को 36 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखी थी । इस साल हमारी कोशिश है , कि 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त अयोध्या की रामलीला में सभी पत्रकारों को धन्यवाद करता हूं उनकी अयोध्या की रामलीला में अहम भूमिका होती है । हमने अयोध्या की रामलीला की शुरुआत कोरोना काल में करी थी । उस समय कहीं पर भी रामलीला नहीं दिखाई जा रही थी हमने श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या पर रामलीला की शुरुआत करी थी मुझे बहुत खुशी है कि अयोध्या की रामलीला को जो हम देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे भगवान पृथ्वी पर उतर आए हो ।
इस मौके पर मौजूद थे अयोध्या की रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल, पवन वत्स, करन शर्मा, राज मथुर ,अमित कुमार, अमित साहनी, मनोज सेहरावत ,रूबी चौहान ,अनिमेष ,चंदन , प्रदीप अग्रवाल ।