सदरपुर गांव में हुई किसान एकता महासंघ की बैठक किया संगठन विस्तार

सदरपुर गांव में हुई किसान एकता महासंघ की बैठक किया संगठन विस्तार

नोएडा। मंगलवार को किसान एकता महासंघ की बैठक सदरपुर गांव में सौरभ चौहान के आवास पर नोएडा महानगर अध्यक्ष ठाकुर जयप्रकाश चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुई।

बैठक का संचालन मनीष शर्मा ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान से किसानों व गांवो की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई गांव वालों ने अपनी समस्याओं से संगठन के पदाधिकारीयों को अवगत कराया सदरपुर गांव में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें सौरभ चौहान को ग्राम अध्यक्ष सदरपुर, अमित वर्मा ग्राम उपाध्यक्ष,अक्षत श्री वास्तव ग्राम उपाध्यक्ष,गौरव कटियार ग्राम उपाध्यक्ष,अभिषेक राठौड़ ग्राम सचिव,कुलदीप अवाना ग्राम सचिव, टिंकू कुमार उप सचिव, सागर सिंह - ग्राम उप सचिव, अक्षय चौहान सदस्य, अभिषेक चौहान सदस्य, सत्यम सदस्य, विनीत सदस्य, मनीष शर्मा सदस्य लक्की ठाकुर सदस्य आदि दर्जनों लोगों को संगठन में सदस्यता दिलाई गई व मनोनीत किया गया।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई बैठक में मुख्य रूप से करण चौहान, राहुल कुमार, राशिद ख़ान, सागर चौहान, दीपांशु प्रजापति, आलम अंसारी, कुंदन प्रजापति, इरसाद,पीयूष सिंह, गजराज चौहान आदि उपस्थित रहे।