महिला दिवस : नेशनल लीडरशिप समिट एवं लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजियाबाद।PNI NEWS। महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाये देते हुए बताया की आज हमे यह कार्यक्रम आयोजित करते हुए बहुत हर्ष हो रहा हैं, शैली सेठी ने बताया की इस कार्येक्रम में अनेक राज्यों के अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कार्येक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में पूर्व एम.एल.ए. डा. विजय जॉली, एसिड फाइटर मोहिनी, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से एम.के.चन्द्रा, महिला आयोग , क्राइम ब्रांच, मिडिया जगत , समाज सेवी, पर्यावरण , हेल्प लाइन 112 , डाक्टर ,लेखन कार्य आदि से सम्बंधित अनेको महान हस्तिया कार्येक्रम में उपस्थित थी ,सभी ने नारी शक्ति एवं देशहित के अनेको मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम में बहुत सी छात्राओं ज़िनके 12 वीं के बोर्ड में कुल अंक 95%से अधिक आये है उनहे भी सम्मानित किया गया।
कार्येक्रम में मुख्य रूप से निशा तोमर ,रूचि, काजल अत्रीश, पूनम नागर , गुंजन भटनागर, कमलजीत वर्मा ,ड़ा. मीनाक्षी,डा. किरण मिश्रा , रेणुका चौधरी ,डा.रूचि वत्स, रूचिका गोयल, प्रतिभा, डा.पूजा दीवन ,मोना ऐसट्रोलाजर, डा.रेखा बनका, हिना आदि मौजूद रहे ।