नोएडा में शूटिंग चैम्पियनशिप के छठे दिन शूटरों ने दिखाया दम

नोएडा में शूटिंग चैम्पियनशिप के छठे दिन शूटरों ने दिखाया दम

नोएडा।PNI News। नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 26 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित 43 वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप के छठवें दिन आज 10मी0 एयर पिस्टल NR सीनियर मेन में रेशु कुमार 375 , जूनियर मेन में प्रिंस कुमार पुंडीर 378.
सीनियर वोमेन में सोनिया गौतम सहारनपुर 367 के साथ अभी भी आगे चल रही है। जूनियर वूमेन में कनक चौधरी 354. व 10मी एयर पिस्टल ISSF सीनियर मेन मे ललित कुमार बुलंदशहर 381 , जूनियर मेन मे कपिल कुमार मुजफ्फरनगर 382 सीनियर वुमेन में सुहानी चौहान बागपत 356 , 50 मीटर फ्री पिस्टल NR मेन में निखिल 257 के साथ अभी भी आगे चल रहे हैं ,व ISSF में विवेक मलिक बागपत 536 के साथ अभी भी आगे चल रहे हैं।
50 मी0 राइफल प्रोन पोजीशन NR सीनियर मेन में आकाश राय 567 व सीनियर वोमेन NR में हिमानी सारस्वत 559, व इसी इवेंट में ISSF में कुँवर युवराज सिंह वाराणसी 610.9 के स्कोर के साथ पहली पोजीशन पर बने हुए हैं।