नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ शुरू

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ शुरू

नोएडा । अखिल भारत हिन्दू महासभा और अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सूर्योपासना का महान छठ पर्व आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है।आज छठव्रतियों ने प्रातः अपने-अपने घड़ों की सफाई की।चावल, चना दाल और लौकी की शब्जी का प्रसाद बनाया।सर्वप्रथम भगवान सूर्य और षष्ठी देवी की पूजा कर छठव्रतियों ने प्रसाद स्वयं ग्रहण किया तथा अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को भी प्रसाद वितरित किये।आज की पूजा छठव्रतियों की पूर्ण शुद्धता का प्रतीक है।

26 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन छठव्रती खरना की पूजा करेंगी।27 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल षष्ठी के सायंकाल अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को जल से अर्घ्य दिया जायेगा।28 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल सप्तमी के प्रातःकाल उदीयमान भगवान सूर्य को दूध एवं जल से अर्घ्य दिया जायेगा।अर्घ्य के उपरांत छठव्रती छठघाट के निकट बने सूर्य पिंडों के पास बैठकर भगवान भास्कर की पूजा करेंगी।अर्घ्य और पूजा के उपरांत छठव्रतियों के 36 घन्टे का निर्जला व्रत समाप्त हो जायेगा तथा चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा।

सेक्टर-75 के सेंट्रल पार्क में श्री सूर्यदेव पूजा समिति सेक्टर-75 नोएडा द्वारा श्री छठ पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि छठव्रतियों को अर्घ्य प्रदान करने के लिए 60 फीट लंबा, 25 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा तालाब का निर्माण किया गया है।अर्घ्य के लिए तालाब पूरी तरह से तैयार हो गया है ।

श्री छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसमें समिति के अध्यक्ष डॉ॰मुन्ना कुमार शर्मा,महासचिव राजीव त्यागी,कोषाध्यक्ष प्रभात राय,सहकोषाध्यक्ष हरि प्रसाद,उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर,बसंत उपाध्याय,कैप्टन राकेश कुमार,मनीष यादव,हीरालाल यादव,निशांत कुमार,अनुराग श्रीवास्तव,अनमोल सिंह,सुनील अग्रवाल,अतुल जैन,शोभित सक्सेना,विनोद कुमार,रमाशंकर शर्मा,दुर्गादास शाह,संतोष कुमार,किरण कुमार, आदि उपस्थित थे।समिति के पदाधिकारियों ने बताया है कि सेक्टर-75 के सेंट्रल पार्क में छठ घाट पर छठव्रतियों के अर्घ्य देने के लिए जल,प्रकाश,साफ-सफाई,आदि की उचित व्यवस्था की गई है।