कासिमाबाद सीओ बलराम सहित चार का हुआ स्थानान्तरण
गाज़ीपुर - गाज़ीपुर पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर हुआ स्थानान्तरण मिली जानकारी के अनुसार कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी रहे बलराम को भुंडकुड़ा के लिए स्थानांतरण कर दिया गया है वहीं अब चोब सिंह को कासिमाबाद का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद रहे बलराम को भूड़कूड़ा और श्री शेखर सिंह को सैदपुर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।



