नारी शक्ति को जागृत करने के लिए 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम का होगा आयोजन

नारी शक्ति को जागृत करने के लिए 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम का होगा आयोजन

नोएडा। सेक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम की जानकारी हेतु एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें बताया गया कि अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा 5 अक्टूबर 2025 से 23 जनवरी 2026 तक नारी शक्ति को जागृत करने के लिए 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

डॉ. कविता रस्तोगी ने बताया कि 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम के तहत भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा गौतम बुद्ध नगर और श्री राधाकृष्ण सरस्वती बालिका विद्या मंदिर तथा सरस्वती शिशु मंदिर संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता में नारी की सप्त शक्तियों की चर्चा की गई है जिसमें कीर्ति, लक्ष्मी, वाणी, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा शामिल है, इन्हीं गुणों को जाग्रत करने के लिए यह कार्यक्रम 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 23 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाएं सम्मिलित होगी यह आयोजन ढाई घंटे का होगा जो सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होकर 12:30 बजे संपन्न होगा। 

डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि विद्या भारती के माध्यमों से संस्कारों की पाठशाला पूरे देश में संचालित है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ कविता रस्तोगी एवं अन्य वक्ताओ के रूप में भारत विकास परिषद से सुमन गुप्ता एवं भाजपा नेत्री शारदा चतुर्वेदी रहेंगी। 

पूनम माथुर ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं का, महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा संचालित कार्यक्रम है, जिसमें माताएं, मातृ भारती सदस्य, छात्राएं, शिक्षिकाएं और समाज सेवी मातृ शक्ति शामिल होंगी। 
भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा के प्रधानाचार्य सोमगिरि ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है इसी के साथ कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा होगी।