नाली के विवाद में जमकर चली लाठी ,आठ घायल मुकदमा दर्ज

गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मपुर टंडवा गांव में शुक्रवार की सुबह नाली और रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हुए हैं । दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।शुक्रवार की सुबह मुंहम्मदपुर टंडवा गांव में नाली और रास्ते के मामले को लेकर सीता राम चौहान और विनोद चौहान के बीच तू तू मय के साथ-साथ मारपीट होने लगा । इस मारपीट में एक पक्ष से विनोद चौहान उम्र 41 वर्ष ,मारकंडे चौहान उम्र 60 वर्ष,लवकुश 30वर्ष, सरवन उम्र 25 वर्ष एवम दूसरे पक्ष से विंध्याचल चौहान उम्र 41 वर्ष, हरिद्वार चौहान उम्र 50 वर्ष, मुन्नू चौहान उम्र 45 वर्ष ,तेतरी देवी उम्र 45 वर्ष सहित कुल आठ लोग घायल हुए हैं। कासिमाबाद पुलिस ने दोनों पक्ष के तहरीर पर चार ,चार लोगों के खिलाफ मारपीट गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सभी घायलों का उपचार कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दोनो पक्षों के तहरीर पर चार चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।