मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

डीआरयूसीसी सदस्य मीनू जैन ने रेलवे के सर्वांगीण विकास पर दिए अहम प्रस्ताव
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा कैंट की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की एक अहम बैठक आगरा में सम्पन्न हुई। आगरा छावनी के डीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित इस बैठक में डीआरयूसीसी सदस्य मीनू जैन सहित सभी सदस्य शामिल हुए।
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की सदस्य मीनू जैन ने मथुरा, आगरा और धौलपुर सहित उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्टेशनों पर रेल सेवाओं को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया। मीनू जैन ने कहा कि यात्री प्रधान रेलवे होने के कारण समय पालन, संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुरक्षा में बढ़ोतरी, साफ-सफाई और आरामदायक यात्री सुविधा प्रदान करना ही रेलवे का लक्ष्य है। आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन को लेकर मीनू जैन ने स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय के निर्माण सहित स्टेशन पर अतिरिक्त चेयर लगाने के साथ-साथ मथुरा, आगरा और धौलपुर सहित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन कुछ रेलगाड़ियों के ठहराव को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें। मीनू जैन के प्रस्तावों पर डीआरएम आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने सभी सुझावों पर गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया।
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की इस बैठक में रिंकू अग्रवाल, मुराली लाल गोयल, देवेन्द्र सिंह, अखिल अग्रवाल, योगेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा और राकेश आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मंडल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) रेलवे की एक ऐसी समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनज़र सेवाओं में सुधार के लिए रेलवे को परामर्श देती है।