आजमगढ़ के आदित्य ने गाज़ीपुर से भरा पर्चा 

आजमगढ़ के आदित्य ने गाज़ीपुर से भरा पर्चा 

गाजीपुर लोकसभा 2024 के चुनाव में आजमगढ़ के लाल ने ताल ठोक दिया है बता दे की आजमगढ़ के खरिहानी निवासी आदित्य श्रीवास्तव पुत्र उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने एक सेट में सोमवार को नामांकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत स्वतंत्र देश है और हम एक स्वतंत्र देश के हिस्सा है जब मोदी जी गुजरात से आकर बनारस , धर्मेंद्र यादव इटावा से आजमगढ़ और दिनेश लाल यादव गाजीपुर से निकालकर आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं तो हम आजमगढ़ से गाजीपुर क्यों नहीं चुनाव धन पशुओं और बाहुबलियों का हो चुका है जातिगत और धर्म के बीच राजनीति करके पार्टियां अपना रोटी सेंक रही है अब जरूरी है कि हर घर से युवा जोश के साथ इन अपराधी और धनपशुवों को बहिष्कार करना जरुरी है मंहगाई , बेरोजगारी, के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति मतदान करें।