भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 07 जुलाई को

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 07 जुलाई को

नोएडा। जगन्नाथ रथयात्रा एक पारम्परिक उत्सव है। यह एक प्राचीन एवं विशाल हिन्दु उत्सव है। जहाँ इसकी नींव प्रागैतहासिक काल में पाई जाती है, वहीं इस्कॉन में इसका प्रारम्भ स्वयं इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद ने वर्ष 1967 में सेन फ्रांसिस्को में किया। तब से अब तक पूरे विश्व भर के सैंकड़ों देशों में इस्कॉन के माध्यम से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जाता है।

इसी परम्परा का अनुगमन करते हुए इस्कॉन नोएडा आगामी रविवार 07 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव एवं बहन सुभद्रा के संग नोएडावासियों को अपनी अहैतुकी कृपा प्रदान करेंगे।

रथयात्रा का प्रारम्भ सांय 4 बजे सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से होगा। यात्रा आरम्भ होने से पूर्व भगवान को 56 भोग अर्पित किये जायेंगे एवं भगवान की महा आरती की जाएगी। अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एम चौक, सेक्टर-20, 21, 25, 26 चौक तथा अडोब चौक होते हुए सांय 7 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर में इसका समापन होगा। पूरे रास्ते में हरिनाम संकीर्तन होगा तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

रथयात्रा के समापन पर सांय 7 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर में सभी को भरपेट डिनर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस रथयात्रा में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम, नोएडा के विधायक पंकज सिंह एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास बोर्ड के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर को प्रमुख अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस रथयात्रा में देश विदेश के लगभग 5000 भक्तों के सम्मिलित होने की आशा है।