नोएडा में अंतरराष्ट्रीय श्री जगन्नाथ पंचरात्र महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय श्री जगन्नाथ पंचरात्र महोत्सव की तैयारियों को लेकर सामुदायिक विकास समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोरंजन मोहंती ने की।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद भाल, गुरूजी गौतम ऋषि, नित्यानंद राउत, धनेश्वर नायक तथा अन्य कई सदस्य जिनमे अनिल जेना, संतोष राउत, नमित गौतम, जी पी सामंत, उपेंद्र बेहरा, अजय बेज, भरत कुमार, शैलेश आनंदनी , किसन साहू इत्यादि शामिल रहे।
मीटिंग के दौरान आगामी महोत्सव की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई, आयोजन की लॉजिस्टिक तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय-सारणी, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और मीडिया प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह मंगल आरती और यज्ञ अनुष्ठान होंगे, जबकि शाम को ओडिशी, कथक, महारी जैसे पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे, साथ ही, स्कंद पुराण पर विशेष व्याख्यान और संत-महात्माओं के प्रवचन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समूह समन्वय, तकनीकी व्यवस्था और स्वयंसेवक प्रशिक्षण पर भी चर्चा की।