गुलशन बेलिना सोसाइटी में नवरात्रि महोत्सव का समापन, सिंदूर खेला और माँ दुर्गा का विसर्जन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गुलशन बेलिना सोसाइटी में आयोजित शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आज भव्य समापन हुआ। 1 अक्टूबर को सोसाइटी परिसर में विधिवत कन्या पूजन किया गया, जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इस भंडारे में लगभग 3,500 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिसमें सोसाइटी के निवासी ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तजन भी सम्मिलित हुए।
आज, महोत्सव के अंतिम दिन, सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेला का आयोजन किया, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर माँ दुर्गा से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सिंदूर खेला के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सेक्टर-12, कोको कंट्री के सामने स्थित घाट पर पूरे श्रद्धा और विधि-विधान के साथ किया गया। जयकारों और भक्ति गीतों के बीच माँ दुर्गा की विदाई का भावुक परंतु उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
गुलशन बेलिना सोसाइटी में इस वर्ष आयोजित नवरात्रि महोत्सव ने निवासियों को धार्मिक आस्था, सामूहिक एकता और सांस्कृतिक रंगों से जोड़ते हुए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। निवासियों के सहयोग से यह पूरा आयोजन बेहद सफल और यादगार रहा।
गुलशन बेलिना निवासी