अग्रवाल मित्र मंडल ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

अग्रवाल मित्र मंडल ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

नोएडा। अग्रवाल मित्र मंडल ने हरियाली तीज महोत्सव अग्रवाल भवन  पर बड़ी धूम-धाम से मनाया  इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया और बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 

अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि हरियाली तीज सुहागिनों का त्यौहार है और इस त्यौहार पर सुहाग महिलाएं व्रत रखती है और सोलह सिंगार करके झूला झूलती है और लोकगीत गाती है 
इस कार्यक्रम के संयोजक नेत्रपाल अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में तीज महारानी प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता  इत्यादि में महिलाओं ने और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, और महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल वंदना एनक्लेव के बच्चों ने भाग लिया।

तीज महारानी प्रतियोगिता में मानवी गुप्ता तीसरे नंबर पर रही ! दूसरे नंबर पर ऊर्जा गुप्ता और शकुन गुप्ता  ने प्रथम आकर  तीज महारानी का खिताब जीता शकुन गुप्ता को ताज पहनाकर तीज महारानी बनाया गया

 महासचिव प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथि  कैप्टन विकास गुप्ता और संस्था के कोषाध्यक्ष सुशील सिंगल  राजेंद्र जैन संजय गोयल संदीप अग्रवाल बलराज गोयल अनुज गुप्ता और  अल्पेश गर्ग सुरेंद्र गुप्ता संयोजक मंडल में सुनील गुप्ता, विकास जैन  विपिन अग्रवाल अमीश राजवंशी, जोगिंदर बंसल, पुनीत गर्ग , रोहतास गोयल, संजय अग्रवाल, विजय  गुप्ता, नीरजा सिंगल ,सविता गोयल, रुचि गोयल, श्वेता  अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, मंजू गुप्ता अनिता गुप्ता , अंजू  गुप्ता, अमिता अग्रवाल   इत्यादि लोग मौजूद थे !